April 19, 2025
National

बिहार : रामनवमी से पहले पटना में निकला श्रीराम रथ, घर-घर जाकर लोगों को करेगा आमंत्रित

Bihar: Before Ram Navami, Shri Ram Rath came out in Patna, will go door to door to invite people

चैत्र नवरात्र के साथ ही रविवार को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो गई। आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी है। हर वर्ष की भांति इस बार भी पटना के डाकबंगला चौराहे से रामनवमी शोभा यात्रा के रथ की शुरुआत हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “छह अप्रैल को रामनवमी है। पटना में इसको लेकर बहुत बड़ा आयोजन होता है। नितिन जी, विधायक, मंत्री और बाकी लोग इसे कराते हैं। महावीर मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे।”

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण से रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम चौक (डाकबंगला) चौराहे पर आयोजित होने वाले प्रभु श्री राम जी की झांकियों के स्वागत एवं अभिनंदन के निमित्त ‘श्रीराम रथ’ को आयोजक सह बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू जी सहित अन्य वरिष्ठजनों के साथ श्री राम ध्वज दिखाकर रवाना किया।”

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने बताया, “हर साल राम नवमी शोभा यात्रा मिलन समिति की तरफ से रथ रवाना किया जाता है, जो पूरे पटना में प्रथम दिन से ही लोगों के बीच जाता है। यह रथ घर-घर जाकर लोगों को संदेश भेजेगा।”

उन्होंने रथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “आगामी 6 अप्रैल को डाकबंगला चौराहा (श्रीराम चौक) पर होने वाले भव्य रामनवमी महोत्सव के लिए आज पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से श्री रामनवमी शोभा अभिनंदन समिति द्वारा श्रीराम रथ को श्रीराम ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह राम रथ पटना के सभी गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को रामनवमी शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेगा। श्री राम जी की कृपा हम सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे, यही कामना करता हूं।”

Leave feedback about this

  • Service