April 1, 2025
National

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 123 छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह

Bihar Board 10th result declared, 123 students made it to the top 10

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने शनिवार को 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं के छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा परिणाम के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 छात्र पास हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा में 82.11 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 123 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं।

बीएसईबी के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे राज्य में परीक्षार्थियों में करीब 4,70,845 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए, जबकि 4,84,012 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,07,792 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे। इनमें समस्तीपुर हाई स्कूल की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी की अंशु कुमारी और हाई स्कूल अगियांव, भोजपुर के रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से 489 यानी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने हैं।

उन्होंने बताया कि टॉप 10 में शामिल छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम टॉपर को दो लाख, सेकंड को डेढ़ लाख रुपये और तीसरे को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। चौथे से लेकर 10वें स्थान वाले छात्रों को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा एक लैपटॉप और मेडल भी दिया जाएगा।

उन्होंने इस परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।

परीक्षा मई में आयोजित कराई जाएगी। 31 मई तक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जिन छात्रों को लगता है कि उनके कम अंक आए हैं, वे भी स्क्रूटनी (कॉपी की दोबारा जांच) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service