पश्चिमी चंपारण की अंशु कुमारी ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 489 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। परिवार बेटी की उपलब्धि से प्रसन्न है तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। सफलता से खुश अंशू का ख्वाब भविष्य में नीट क्लियर कर डॉक्टर बनने का है।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने छात्रा अंशु कुमारी से बातचीत की। 10वीं परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा अंशु कुमारी ने बताया कि उन्हें इस परिणाम पर बेहद खुशी हो रही है। 489 अंक प्राप्त कर मैंने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंशु कुमारी ने बताया कि मैं आगे चलकर नीट की परीक्षा देना चाहूंगी और इस परीक्षा को पास कर भविष्य में डॉक्टर बनना चाहूंगी।
अंशु कुमारी ने अपनी सफलता का क्रेडिट माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान शिक्षकों ने मुझे काफी सपोर्ट किया, जिसकी वजह से मैंने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।
काशी नाथ प्रसाद ने कहा कि अंशु कुमारी मन लगाकर पढ़ाई करती थी। वह पढ़ाई को लेकर काफी सचेत हैं। उनकी मेहनत रंग लाई। शिक्षकों ने भी अंशु कुमारी को काफी सपोर्ट किया है। इसके अलावा, उनकी मां ने भी काफी सहयोग किया। हम चाहते हैं कि वह भविष्य में डॉक्टर बने।
छात्रा की मां सविता देवी ने कहा कि बेटी टॉपर बनी है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। बेटी आगे जहां तक पढ़ना चाहेगी, हम पढ़ाएंगे। क्योंकि, अगर उसके सपने पूरे होंगे तो मैं समझूंगी कि मेरे सपने पूरे हुए।
बता दें कि शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 छात्र पास हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा में 82.11 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 123 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं।
Leave feedback about this