N1Live National बिहार : नालंदा में पटरी पर फंसी बोलेरो ट्रेन से टकराई, बाल-बाल बची लोगों की जान
National

बिहार : नालंदा में पटरी पर फंसी बोलेरो ट्रेन से टकराई, बाल-बाल बची लोगों की जान

Bihar: Bolero stuck on the track in Nalanda collided with the train, people narrowly escaped death

बिहार के नालंदा जिले के बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर शुक्रवार की देर शाम एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो पटरी पर फंस गई। हालांकि, उसके ट्रेन से टकराने से पहले ही बोलेरो सवार लोग कार से बाहर निकल चुके थे।

बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के समीप लंगड़ी विगहा गांव के पास अवैध रूप से बनाई गई क्रॉसिंग पर एक बोलेरो वाहन पटरी पर फंस गया। उसी समय दानापुर से राजगीर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई।

बोलेरो में सवार यात्री किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया और कुछ दूर तक घिसटने के बाद ट्रैक पर फंस गया। इस घटना के कारण मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, बोलेरो में सवार सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह अवैध क्रॉसिंग स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई है और इसका उपयोग लगातार होता रहा है, जिससे यात्रियों के जीवन को खतरा है।

रेलवे ने कई बार लंगड़ी विगहा गांव के पास बनी इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने के प्रयास किए हैं। अधिकारियों ने क्रॉसिंग के नजदीक बने अवैध मार्ग को कई बार काटा, लेकिन स्थानीय लोग आवाजाही जारी रखते हैं। इस स्थान पर पहले भी छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं।

बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि अवैध रूप से ट्रैक पार करने के दौरान पटरी में बोलेरो फंस गई है। मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ वाले भी घटनास्थल पर हैं। वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन और मालगाड़ी प्रभावित है।

Exit mobile version