December 27, 2024
National

बिहार : मोतिहारी में ‘बुलडोजर एक्शन’ शुरू, कई अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

Bihar: ‘Bulldozer action’ started in Motihari, many criminals surrendered

मोतिहारी, 17 दिसंबर । बिहार पुलिस का अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में पुलिस ने फरार टॉप-100 अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने मंगलवार को जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ इन अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की-जब्ती अभियान चलाया। इस कार्रवाई का नेतृत्व खुद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात कर रहे हैं।

पुलिस को देखकर अपराधियों में हड़कंप मच गया। कई अपराधियों ने डर के मारे घुटने टेक दिए और आत्मसमर्पण कर दिया। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव के डकैती कांड के मुख्य आरोपी छोटेलाल राय ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के महतो और सुभाष सहनी ने भी कुर्की की कार्रवाई के डर से आत्मसमर्पण किया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अपराधियों की संपत्ति जब्त नहीं की जाएगी। जिन अपराधियों ने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है, उनके घरों पर कुर्की और जब्ती की कार्रवाई तेज कर दी गई है। एसपी ने कहा कि मंगलवार शाम तक सभी टॉप-100 अपराधियों की संपत्ति की कुर्की और जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

फेनहरा थाना क्षेत्र के इब्राहिम परसौनी गांव के फरार अपराधियों संतोष सिंह और अवधेश सिंह ने भी पुलिस की कार्रवाई के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बुनीलाल सहनी के घर की संपत्ति कुर्क कर ली।

गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने टॉप-100 अपराधियों की सूची जारी कर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने साफ किया था कि आत्मसमर्पण नहीं करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद, मंगलवार को बुलडोजर लेकर पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो कई अपराधियों ने घुटने टेक दिए।

पुलिस का यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था सुधारने और अपराधियों में डर पैदा करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service