January 19, 2025
National

बिहार आतंकियों का ‘सॉफ्ट टारगेट’ नहीं बना बल्कि आतंकियों का कनेक्शन निकल रहा – डॉ संजय जायसवाल

BJP State President Sanjay Jaiswal

पटना,  बिहार में पीएफआई के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है बल्कि आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द इसे तोड़ दिया जाएगा। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ जायसवाल ने भाजपा नेताओं के आतंकियों के टारगेट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नेता और सभी कार्यकर्ता अच्छे से रह रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएफआई को लेकर हुई घटना देश के खिलाफ जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर रची जा रही साजिश को प्रशासन ने तोड़ने का काम किया है।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है और हर जिले में जो इनका टेरर मॉड्यूल बन गया है, उसे जल्द तोड़ा जाएगा।

बिहार के आतंकियों के सॉफ्ट टारगेट बनाए जाने के संबंध में डॉ जायसवाल ने आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है, लेकिन अभी ये सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है।

उन्होंने हालांकि माना कि बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल अच्छी संख्या में मौजूद हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इन्हे समाप्त किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service