May 17, 2025
National

बिहार : चुनाव आयुक्त विवेक जोशी पहुंचे मोतिहारी, वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

Bihar: Election Commissioner Vivek Joshi reached Motihari, emphasis on increasing vote percentage

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम मोतिहारी पहुंची। भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी अपनी टीम के साथ मोतिहारी के वेयरहाउस पहुंचे जहां उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट के साथ अन्य जगहों का अवलोकन किया।

चुनाव आयुक्त विवेक जोशी के साथ मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी इस निरीक्षण में शामिल हुए। जोशी ने इस दौरान मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के महत्व पर बल दिया।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयुक्त चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आने वाले समय में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, चुनाव में किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसको लेकर अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी चुनाव में समय है। वह तैयारियों को देखने आए हुए हैं।

चुनाव आयुक्त ने वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कहा कि स्वीप के माध्यम से प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पटना के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव आयुक्त के बेतिया (पश्चिमी चंपारण) में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने की भी उम्मीद है। रविवार को वह वाल्मीकि नगर में एसएसबी अधिकारियों से मिलेंगे और क्षेत्र का दौरा करेंगे। उनके बिहार दौरे का उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान है। इसके अलावा जमीनी स्तर पर चुनावी मशीनरी की तैयारियों का मूल्यांकन है।

Leave feedback about this

  • Service