January 20, 2025
National

बिहार : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ने ली युवक की जान, पसरा मातम

Bihar: Harsh firing at a wedding ceremony took the life of a young man, mourning spread

बिहार शरीफ, 12 दिसंबर। बिहार पुलिस हर्ष फायरिंग रोकने को लेकर कई तरह के उपाय कर रही है, लेकिन यह ‘दिखावे के शौक’ की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र में शादी समारोह की खुशी तब मातम में बदल गई जब वरमाला के दौरान खुशी में कई गई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई।

दरअसल, यह पूरा मामला सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव का है। बताया गया कि बरहोग गांव के ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की बारात बुधवार की देर रात नेरुत गांव पहुंची थी। बारात के पहुंचने के बाद उसका स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज से किया गया। इस दौरान सभी लोग विवाह को लेकर उत्साहित थे।

बताया गया कि वरमाला की रस्म जब निभाई जाने लगी, इस दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मंडप के पास खड़े त्रिलोकी कुमार (28) के पीठ में एक गोली जा लगी।

गोली लगने के बाद युवक को आनन फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ निजी क्लीनिक में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद गांव वाले शव को लेकर वापस गांव चले गए। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गयी।

बिहार शरीफ (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने गुरुवार को बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। दोनों परिजनों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service