December 9, 2025
National

बिहार में स्थिर सरकार, आने वाले समय में उद्योगों का बिछेगा जाल: दिलीप जायसवाल

Bihar has a stable government, a network of industries will be established in the coming times: Dilip Jaiswal

बिहार सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रदेश में भारी मात्रा में उद्योग लगने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार के अंदर उद्योग का जाल बिछेगा। दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम बीआईए (बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) में पूरे बिहार के करीब 300 से अधिक उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बिहार के उद्योगपति को किस तरह की समस्याएं हैं और उन्हें क्या सुविधा मिलनी चाहिए, इन जैसे कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी।”

उन्होंने कहा, “बहुत सारे उद्योगपति हैं जो बिहार में रहते हैं, लेकिन उनका उद्योग देश के अन्य राज्यों में है। हम उनसे अनुरोध करेंगे कि बिहार में आज का माहौल उद्योग लगाने और निवेश करने का है। 2025 से 2030 के लिए जो नई सरकार बनी है, वह स्थिर सरकार है। आने वाले 10-15 साल तक यह सरकार हिलने वाली नहीं है।”

जायसवाल ने बताया, “उद्योगपतियों को स्थिर सरकार और अपराध मुक्त राज्य चाहिए। उद्योग विभाग की तरफ से उनको पूरी सुविधा और मदद चाहिए। लोगों के मन में उद्योगों को लेकर जो उत्साह है। लगातार बड़े-बड़े उद्योगपतियों का फोन आ रहा है। बिहार के इस नए माहौल को देखते हुए सभी लोग उद्योग लगाना चाह रहे हैं। आने वाला जो समय है, उसमें बिहार के अंदर उद्योगों का जाल बिछेगा।”

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष गायब हो गए हैं। जब सदन चल रहा था, तो भी वो गायब थे। जब उन पर बहुत ज्यादा आरोप लग रहे थे, तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक्स हैंडल से पोस्ट करके आरोप को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों तक तेजस्वी यादव गायब रहेंगे। उसको छिपाने के लिए उन्हें कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा।”

दिलीप जायसवाल ने संसद में वंदे मातरम पर हो रही चर्चा को लेकर कहा कि इस पर चर्चा करके हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इंडिगो फ्लाइट की कैंसिलेशन के सवाल पर उन्होंने समस्या धीरे-धीरे दूर होने की बात कही।

Leave feedback about this

  • Service