May 26, 2025
National

बिहार: ‘इंडिया’ ब्लॉक ने समन्वय समिति की उपसमितियों का किया गठन, संजय यादव और मनोज झा भी शामिल

Bihar: ‘India’ block formed sub-committees of coordination committee, Sanjay Yadav and Manoj Jha also included

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच, ‘इंडिया’ ब्लॉक की समन्वय समिति ने कई उपसमितियों की रविवार को घोषणा की।

समन्वय समिति की 23 अप्रैल को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक, इसके अधीन कुछ उपसमितियों का गठन किया जाएगा। ये समितियां सलाह देने का काम करेंगी और समय-समय पर अपनी रिपोर्ट समन्वय समिति के अध्यक्ष को सौंपेंगी।

इन समितियों में सभी घटक दलों के नेताओं को शामिल किया गया है। समन्वय समिति के अध्यक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपसमितियों की घोषणा की। प्रचार-प्रसार उपसमिति में राजद के संजय यादव, अभय कुशवाहा, कांग्रेस के समीर कुमार सिंह, वीआईपी के बी.के. सिंह सहित 14 सदस्य बनाए गए हैं।

इसके अलावा, साझा संकल्प पत्र उपसमिति में राजद के सांसद मनोज झा भी शामिल हैं। इस उपसमिति में भी 14 सदस्य बनाए गए हैं। इसमें सांसद सुधाकर सिंह भी शामिल रहेंगे। इसी तरह, मीडिया एवं संवाद उपसमिति में राजद के नवल किशोर, प्रियंका भारती, वीआईपी के देव ज्योति, कांग्रेस के राजेश राठौर, सीपीआई की निवेदिता सहित 13 सदस्य होंगे।

सोशल मीडिया उपसमिति में भी 13 सदस्य हैं। चुनाव आयोग और कानून संबंधी उपसमिति में कुल 14 सदस्य हैं। ये सभी समितियां गठबंधन की चुनावी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इस चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में जुट गए हैं और मुद्दों की तलाश में हैं। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जातीय समीकरण दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में वोट बैंकों की सेंधमारी पर भी सभी दलों की नजर है।

Leave feedback about this

  • Service