December 8, 2025
National

बिहार: जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बने जय सिंह राठौड़

Bihar: Jai Singh Rathore becomes the state president of Janshakti Janata Dal

जनशक्ति जनता दल ने बिहार की राजनीति में एक नया दमदार कदम उठाते हुए जय सिंह राठौड़ को पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल ने राठौड़ को अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का पत्र जारी किया है।

अध्यक्ष बनाए जाने पर राठौड़ ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ा दायित्व भी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उसे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे।

राठौड़ ने कहा कि मुझे जो प्रभार सौंपा गया है, वह सिर्फ पद नहीं बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों का विश्वास है। मैं संगठन के विस्तार, जनसमस्याओं के समाधान और बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।

जनशक्ति जनता दल ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव द्वारा बिहार प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जय सिंह राठौड़ को नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया गया। बिहार प्रदेश संगठन के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

जय सिंह राठौड़ की नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले, जय सिंह राठौड़ ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर महनार विधानसभा से चुनाव लड़ा था।

उल्लेखनीय है कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी अलग पार्टी बना ली थी। दरअसल, तेज प्रताप यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही उनके परिवार से दूरी बढ़ने की बात सामने आई थी। इन तस्वीरों के चलते पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से तेज प्रताप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Leave feedback about this

  • Service