N1Live National बिहार : ‘सड़क हादसे में ही हुई थी जदयू एमएलसी के पुत्र की मौत’, वैन चालक गिरफ्तार
National

बिहार : ‘सड़क हादसे में ही हुई थी जदयू एमएलसी के पुत्र की मौत’, वैन चालक गिरफ्तार

Bihar: 'JDU MLC's son died in a road accident', van driver arrested

मुजफ्फरपुर, 27 सितंबर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को साजिश से इनकार करते हुए साफ किया कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्राथमिक जांच के बाद यह साफ है 23 सितंबर को एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू की मौत सड़क दुर्घटना में ही हुई थी। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को जैतपुर पुलिस को दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही करजा थाना की गश्ती गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और जख्मी राहुल राज उर्फ छोटू को सरैया पीएचसी भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में दिनेश सिंह के बयान पर जैतपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने लगातार विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल की।

राकेश कुमार ने बताया कि 50 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी फुटेज एवं मानवीय साक्ष्य का संकलन करते हुए अंततः दुर्घटना में शामिल पिकअप वैन को जिले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र से जब्त कर लिया। इस मामले में पिकअप वैन के चालक मोहम्मद हासीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक पानापुर थाना क्षेत्र के ही हिचड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस की कई टीमों द्वारा लगातार पूछताछ के बाद पता चला है कि पिकअप वैन और बुलेट में टक्कर के बाद ही छोटू सिंह की मौत हुई थी और पिकअप वैन का चालक डरकर मौके से भाग गया था।

पुलिस को पिकअप वैन के गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह गांव के रास्ते से निकलकर एक कार्यक्रम में टेंट हाउस का सामान पहुंचाने जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई थी।

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अब तक की जांच में यह सड़क दुर्घटना से मौत लग रही है, लेकिन पुलिस की टीम अभी भी तहकीकात में जुटी हुई है।

Exit mobile version