September 14, 2025
National

बिहार : भारतीय टीम के पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने जाने पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Bihar: Leaders reacted to Indian team not going to play cricket in Pakistan

पटना, 29 नवंबर । भारतीय टीम के पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने जाने पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की परंपरा पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की है।

उन्होंने कहा, “मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि भारत की परंपरा पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की है। जो लोग दूसरों के साथ दोस्ती और शांति में विश्वास करते हैं, वो तो ऐसा चाहेंगे और वे इसका समर्थन करेंगे। हालांकि विदेश नीति के संबंध में अंतिम निर्णय विदेश मंत्रालय द्वारा लिया जाता है।”

वहीं एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि खेल से दोस्ती बढ़ती है और दुश्मनी कम होती है। दोस्ती बढ़नी चाहिए और दुश्मनी खत्म होनी चाहिए। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

वहीं भाजपा विधायक पवन जयसवाल ने कहा, “तेजस्वी यादव ने खुद क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के प्रति उनका लगाव हमेशा से रहा है। हालांकि उस समय उन्होंने कभी पाकिस्तान के बारे में नहीं सोचा लेकिन जब से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है उन्हें केवल अल्पसंख्यक और पाकिस्तान ही याद आता है।”

बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खेलकूद में राजनीति होना अच्छी बात नहीं है। कोई भी कहीं खेलने जाए। कोई कहीं भी जाए, हमारे देश में सभी देश के लोग आएं, इस पर जो लोग राजनीति करते हैं, वो ठीक बात नहीं है। खेल को खेल के नजरिए से देखना चाहिए। भारत को जाना चाहिए पाकिस्तान खेलने, क्या आपत्ति है? खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? क्या पहले नहीं जाते थे? प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाएं तो अच्छी बात है, भारतीय टीम जाए तो अच्छी बात नहीं?”

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को सूचित किया है कि भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है।

आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रतियोगिता के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service