January 24, 2025
National

बिहार विधान परिषद चुनाव : नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Bihar Legislative Council Elections: All 11 candidates including Nitish Kumar elected unopposed

पटना, 14 मार्च । बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

बिहार विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था। गुरुवार को नाम वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया।

निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन भाजपा, दो जदयू, चार राजद के अलावा भाकपा (माले) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक-एक सदस्य हैं।

निर्वाचित घोषित किए गए प्रत्याशियों में जदयू के नीतीश कुमार और खालिद अनवर, भाजपा से मंगल पाण्डेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन शामिल हैं।

इसके अलावा राजद से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, फैसल अली और उर्मिला ठाकुर तथा भाकपा (माले) की शशि यादव भी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं

Leave feedback about this

  • Service