January 12, 2026
National

बिहार : चिराग के आवास पर जुटे एनडीए के सहयोगी मांझी, उपेंद्र

Bihar: NDA allies Manjhi, Upendra gathered at Chirag’s residence.

पटना/दिल्ली, 18 जनवरी । लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन बिहार में दोनों गठबंधनों में हलचल तेज है। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी तेज है, वहीं अब एनडीए में शामिल दल के नेता भी बैठक कर रहे हैं।

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बुधवार को पटना में दिए गए दही चूड़ा भोज में एनडीए में शामिल दलों के नेता पहुंचे।

इसके बाद एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की शाम दिल्ली पहुंच गए।

यहां लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर सभी नेता जुटे और लंबी मंत्रणा की।

सूत्रों के मुताबिक सीटों को लेकर बात हुई है, वहीं बिहार की मौजूदा राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

ये तीनों दल फिलहाल एनडीए के साथ हैं। इस बैठक को लेकर हालांकि अभी तक किसी भी दल द्वारा आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के दानिश रिजवान ने कहा कि पटना में दही चूड़ा भोज के दौरान ही दिल्ली में साथ जुटने की बात तय हुई थी। यह मात्र एक औपचारिक मुलाकात है।

उन्होंने कहा कि एनडीए में कहीं कुछ दुविधा नहीं है।

Leave feedback about this

  • Service