N1Live National बिहार : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता, गरीबनाथ मंदिर में गूंजा ‘हर-हर महादेव’
National

बिहार : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता, गरीबनाथ मंदिर में गूंजा ‘हर-हर महादेव’

Bihar: On Mahashivratri, devotees flock to Shiva temples, 'Har-Har Mahadev' echoes in Garibnath temple.

पटना, 8 मार्च । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शुक्रवार को शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा है। महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

प्रदेश के कई शिवालयों, मंदिरों में शिवनाम जप, रुद्राभिषेक और भजन कीर्तन का दौर चल रहा है।

उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में कई जिले से श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाभिषेक करने सपरिवार पहुंचे हैं। बुजुर्ग हों या बच्चे हो, या महिलाएं सभी मन में आस्था और फल की प्राप्ति की उम्मीद के साथ जलाभिषेक करने बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचे हैं।

पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि अब तक कम से कम 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं।

इधर, पटना में शोभा यात्रा और झांकी निकाले जाने की अंतिम तैयारी चल रही है। श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के बैनर तले अलग-अलग मुहल्ले से झंकियों के साथ 27 शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी जो देर शाम तक खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेंगी।

शोभायात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक और विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि शोभा यात्रा मार्ग पर कई जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा और स्टॉल लगाए गए हैं। इस मुख्य समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भाग लेंगे।

महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Exit mobile version