December 27, 2025
National

बिहार: थावे दुर्गा मंदिर से चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, सोने के मुकुट के कई हिस्से बरामद

Bihar: Police nab Thawe Durga Temple thief, several parts of gold crown recovered

बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे मंदिर से हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को आरोपी को पकड़ने की कोशिश में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से मां के चोरी हुए सोने के मुकुट के कई टुकड़े बरामद कर लिए।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने थावे थाना क्षेत्र के रिकी टोला के पास छापेमारी की। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी इजमामूल आलम के पैर में गोली लगी।

उन्होंने बताया कि मौके से मां के मुकुट के कुछ हिस्से और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूरी गैंग और आभूषणों की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि चोरी की घटना का जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था, उसमें भी आलम नजर आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई में आरोपी आलम के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, घायल आरोपी मोतिहारी क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। मौके से मां थावे भवानी के मुकुट के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से, घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पूरी जानकारी पुलिस को साझा की है। आभूषण किसे दिए गए और बाकी बचे जेवरात किसके पास हैं, इसकी पूरी जानकारी उसने पुलिस को दी है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले के सफल उद्भेदन का भरोसा दिलाया है।

इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले दीपक राय को गिरफ्तार किया था।

Leave feedback about this

  • Service