N1Live National बिहार : मोतिहारी में 24 घंटे में 240 फरार आरोपियों के घर पहुंची पुलिस, चलाया कुर्की जब्ती अभियान
National

बिहार : मोतिहारी में 24 घंटे में 240 फरार आरोपियों के घर पहुंची पुलिस, चलाया कुर्की जब्ती अभियान

Bihar: Police reached the houses of 240 absconding accused in Motihari in 24 hours, launched attachment seizure operation.

बिहार पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने भी साफ शब्दों में अपराधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने इसके भी संकेत दिए कि पुलिस एनकाउंटर से भी पीछे नहीं हटेगी। पुलिस के सख्त रवैए का असर जिलों में भी दिखना शुरू हो गया है।

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस पिछले 24 घंटों में करीब 240 फरार अपराधियों के ठिकानों तक पहुंची। यह अभियान सोमवार को भी जारी है। पुलिस इन फरार अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की जब्ती करने पहुंच रही है। इस अभियान का नेतृत्व खुद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात कर रहे हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बातचीत के दौरान कहा कि न्यायालय से आदेश प्राप्त कर 24 घंटे से पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिलान्तर्गत पूरे जिले में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अब तक कुल 238 फरार अपराधियों के घर पुलिस पहुंची। कुर्की के क्रम में 32 घरों की कुर्की की कार्रवाई की गई, 39 अभियुक्तों ने कुर्की के भय से आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि 32 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि 48 कुर्की के फरार अभियुक्त मृत घोषित पाए गए तथा 61 जमानत अथवा रिकॉल जमा किए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी 38 थानों में यह कार्रवाई की जा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 16 फरार आरोपियों की कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया जबकि राजेपुर थाना क्षेत्र में 14 मामलों का निष्पादन हुआ। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस के मुताबिक, फरार अपराधियों को लगातार आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। उन्होंने साफ किया था कि सरेंडर नहीं करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Exit mobile version