January 23, 2025
National

बिहार : राजद प्रत्याशी मनोज झा, संजय यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

Bihar: RJD candidates Manoj Jha, Sanjay Yadav filed nomination for Rajya Sabha elections.

पटना, 15 फरवरी। बिहार में राजद के उम्मीदवारों ने गुरुवार को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। राजद के प्रत्याशी प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं संजय यादव ने बिहार विधानसभा सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार के समक्ष दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सहित राजद के कई नेता मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद संजय यादव ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व और जनभावना की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने चुनौतियों के विषय में पूछे जाने पर कहा कि चुनौतियां तो रहती ही हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एनडीए की ओर से भाजपा के प्रत्याशी भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता तथा जदयू के संजय कुमार झा तथा कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके हैं।

बिहार से राज्यसभा की छह सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसमें जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की दो-दो तथा भाजपा और कांग्रेस की एक-एक सीट शामिल है।

जिन सांसदों का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होगा, उनमें जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े, भाजपा के सुशील कुमार मोदी, राजद के मनोज कुमार झा और अशफाक करीम और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं।

Leave feedback about this

  • Service