December 18, 2024
National

बिहार : फरार अपराधियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Bihar: Strict police action against absconding criminals

पटना, 18 दिसंबर बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी विनय कुमार के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करते ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। भागलपुर, बांका, नवगछिया में जहां 218 कुर्की वारंट का तामिला कराया गया तो वहीं पूर्वी चंपारण में सिर्फ एक दिन में 200 से अधिक मामलों में कार्रवाई की गई जिसमें से 83 अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती की गई।

दरअसल, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था कि लॉ एंड ऑर्डर के तहत जितनी भी गिरफ्तारियां वांछित होगी उसके लिए एक अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारियां होगी। उसमें भी हम लोग स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचाएंगे। इस निर्देश के बाद ही जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 210 फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके तहत पुलिस जेसीबी के साथ पहुंची।

मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया, “अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद पिछले 24 घंटे में 210 फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुर्की के क्रम में 83 घरों की कुर्की की कार्रवाई की गई जबकि 49 अभियुक्तों ने कुर्की के भय से आत्मसमर्पण किया। 12 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जबकि 33 कुर्की के खिलाफ फरार अभियुक्तों को मृत पाया गया। इसके अलावा 26 अभियुक्तों ने जमानत पत्र जमा किए।”

इधर, भागलपुर में भी फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान विशेष अभियान चलाकर भागलपुर में 150 से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। भागलपुर रेंज के बांका, भागलपुर और नवगछिया पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया जिसमें 218 कुर्की वारंट की तामील की गई।

रेंज के तीनों जिलों में चलाए गए इस विशेष अभियान में 2,263 गैरजमानती वारंट तामील कराया गए। इसके अलावा 365 इश्तेहार और 218 कुर्की वारंट की भी तामील कराई गई।

Leave feedback about this

  • Service