N1Live National बिहार : नरमुंड के साथ तांत्रिक गिरफ्तार, छात्रा को झांसा देकर आर्थिक शोषण का आरोप
National

बिहार : नरमुंड के साथ तांत्रिक गिरफ्तार, छात्रा को झांसा देकर आर्थिक शोषण का आरोप

Bihar: Tantrik arrested along with Narmund, accused of financial exploitation by luring student

गोपालगंज, 8 अगस्त । बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मानव हड्डियां, दो खोपड़ी (नरमुंड) और तंत्र-मंत्र की किताबें भी बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, तांत्रिक की पहचान हासिफ शेख उर्फ शोखा बाबा के रूप में हुई है। वह झारखंड के पाकुड़ जिले का रहने वाला बताया जा रहा है जो फिलहाल भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर बाजार में एक किराये के मकान में रह रहा था। गिरफ्तार तांत्रिक पर आरोप है कि उसने गोपी छापर गांव की रहने वाली एक छात्रा को तंत्रमंत्र का झांसा देकर फंसाया और उसका आर्थिक शोषण किया।

वशीकरण मंत्र से लेकर तमाम तरह के दावे करने वाले तांत्रिक के चक्कर में पीड़िता के पड़ने के बाद उसने पीड़िता से तीन बार में एक लाख 10 हजार रुपये ठग लिए। बाद में जब तांत्रिक के चंगुल से छात्रा निकलने की कोशिश करने लगी तो वह उस पर दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा, जिसके कारण छात्रा उससे दूरी बनाने लगी।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस तांत्रिक से दूरी बनाने की कोशिश की तो उसने चेहरे पर कुछ रासायनिक पदार्थ फेंक दिया जिससे उसका चेहरा काला पड़ गया। आरोप है कि शोखा बाबा के नाम से प्रचलित हासिफ शेख ने इलाके में तंत्र मंत्र का मायाजाल फैलाकर दूसरी कई महिलाओं और युवतियों को भी अपने झांसे में ले रखा था।

भोरे के थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के लिखित बयान के आधार पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से मानव हड्डियां, दो खोपड़ी और तंत्र-मंत्र की किताबें बरामद की गई हैं। पुलिस अब यह पता कर रही है कि कितने लोग इस ढोंगी तांत्रिक के शिकार हुए थे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version