January 21, 2025
National

बिहार : छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत

Bihar: Three children died due to drowning while cleaning Chhath Ghat.

भागलपुर, 5 नवंबर । लोकआस्था के महापर्व छठ की मंगलवार को शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान भागलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां छठ घाट की सफाई के दौरान तीन लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बड़ी मोहनपुर दियारा क्षेत्र की है जहां एक ही परिवार के चार बच्चे गंगा तट पर छठ की सफाई और स्नान करने गए थे। इसी क्रम में एक बच्चा नदी की तेज धारा में डूबने लगा। इसी क्रम में अन्य तीन बच्चे उसे बचाने के लिए पानी के तेज बहाव में पहुंच गए। इस घटना में एक बच्चे को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन तीन बच्चों की मौत हो गयी। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में मौसम कुमारी, जीतन कुमार और आशुतोष कुमार शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को गंगा से बरामद कर लिया है।

कहलगांव के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में कुल चार बच्चे डूबे थे। तीन को अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बताया गया कि जीतन कुमार अपनी बुआ के घर छठ पर्व मनाने आया था और मंगलवार को अन्य बच्चों के साथ घाट पर सफाई करने के क्रम में यह हादसा हो गया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर, स्थानीय लोगों ने छठ घाट पर सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave feedback about this

  • Service