N1Live National बिहार : लोकसभा चुनाव में ट्रंप और पुतिन की भी हुई ‘इंट्री’
National

बिहार : लोकसभा चुनाव में ट्रंप और पुतिन की भी हुई ‘इंट्री’

Bihar: Trump and Putin also 'enter' in Lok Sabha elections

पटना, 1 मई । लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान के बाद बिहार में बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी ‘इंट्री’ हो गई।

दरअसल, भाजपा नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों पर पत्रकारों ने राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछा। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं, इतने में भड़कते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग विदेश से ट्रंप और पुतिन को क्यों नहीं बुला लेते, इससे भी ज्यादा अच्छा होता।

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरक्षण वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि इन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया और अब उन्हीं के विचारों का विरोध कर रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने सभी धर्मों में जितनी भी पिछड़ी जातियां थी, उनको आरक्षण दिया था।

उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन में भी 85 पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की सिफारिश की गई थी। अब, प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ठाकुर की ही नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के मामले पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है।

Exit mobile version