January 19, 2025
National

बिहार : योगाभ्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री पारस की तबीयत बिगड़ी

Bihar: Union minister Pashupati Kumar Paras’s health deteriorated during yoga practice.

हाजीपुर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत उस समय अचानक बिगड़ गई जब वे योगाभ्यास कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के कोनहारा घाट पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।

इसी बीच उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई। वे योग करना छोड़ आराम करते नजर आए। बाद में उन्हें एक सोफे पर बैठाया गया।

अचानक से तबीयत बिगड़ने को लेकर मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी। उसी दौरान नस में समस्या आई है। उसके बाद से ज्यादा देर तक नहीं बैठ पाया।

उन्होंने बताया कि इसका इलाज चल रहा है, लेकिन अब दिल्ली एम्स जाकर इसका इलाज करवाऊंगा।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ज्यादा देर योग नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कोई ज्यादा कोई परेशानी नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यभर में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें आम से लेकर खास लोग योगाभ्यास कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service