January 21, 2025
National

बिहार : महाबोधि मंदिर में शराब की बोतलें ले जाता वियतनामी गिरफ्तार

Bihar: Vietnamese arrested for carrying liquor bottles to Mahabodhi Temple

गया, 28 अक्तूबर । शराबबंदी वाले प्रदेश बिहार के बोधगया में पुलिस ने एक वियतनाम के नागरिक को शराब की तीन बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से वियतनाम निर्मित 300 एमएल की तीन शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।

शनिवार को महाबोधि मंदिर में पूजा का आयोजन होना था। इसकी तैयारी में वियतनामी श्रद्धालु भी शामिल था। पूजा के लिए बाहर से सामान भी भेजा जा रहा था। इसी दौरान लगेज स्कैनर से स्कैन किया गया। इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए वियतनामी श्रद्धालु की पहचान त्रुओंग हुई ट्रंग के रूप में की गई है।

इसके पास से बीटीएमसी द्वारा बतौर पूजा आयोजक का पास भी बरामद किया गया। बोधगया के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा मद्य निषेध कानून के तहत कारवाई की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service