कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान और विदेशी नागरिकों के नाम हटाने की प्रक्रिया को लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम कटने की आशंका है, जिसे उन्होंने नीतीश सरकार की बौखलाहट और आत्मघाती कदम बताया।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इस मुद्दे को बिहार और झारखंड की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ साजिश करार दिया और कहा, “जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया, उनका दिमाग गड़बड़ा गया है। बिहार की संस्कृति और भाईचारा उसकी पहचान है, लेकिन इसे तोड़ने की कोशिश हो रही है। वोटर लिस्ट से नाम काटना नीतीश के लिए आत्मघाती होगा। बीजेपी और नीतीश की एनडीए सरकार बिहार में बनने वाली नहीं है। यह बौखलाहट का नतीजा है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर एक भी गरीब का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया, तो इसका गंभीर परिणाम होगा।”
इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा, “चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि बिहार में कौन से विदेशी लोग हैं? क्या ये बांग्लादेशी, चीनी या पाकिस्तानी हैं? बेवजह लोगों को बदनाम किया जा रहा है। बिहार और झारखंड के लाखों लोग बीजेपी शासित राज्यों में मजदूरी करते हैं। क्या उनका नाम भी काटा जाएगा?”
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह झारखंड और बंगाल में भी यही प्रक्रिया लागू करना चाहती है, लेकिन झारखंड में कांग्रेस की सरकार इसे नहीं होने देगी।
झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “गरीब ही कांग्रेस और राहुल गांधी की ताकत हैं। हम एक भी गरीब का नाम नहीं कटने देंगे। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया है। बिहार में हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गरीब मतदाता अपने अधिकार से वंचित न हो।”
जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर लोगों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड में बीजेपी का यह एजेंडा पहले ही जनता ने नकार दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अंसारी ने महागठबंधन की रणनीति पर भी बात की।
साथ ही, उन्होंने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भूमिका को अहम बताया और कहा, “पप्पू यादव बिहार और झारखंड में एक मजबूत नेता हैं। उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया। उनके आने से महागठबंधन को यादव और अन्य समुदायों के वोट मिले हैं। यह एक यूनिवर्सल सत्य है। पप्पू यादव का अनुभव और जनाधार बिहार में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। हमें सबको साथ लेकर चलना होगा।”
Leave feedback about this