N1Live National बिहार : पटना में धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरी; 30 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर
National

बिहार : पटना में धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरी; 30 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर

Bihar: Wall collapsed during religious event in Patna; 30 people injured, five in critical condition

पटना, 28 अगस्त । बिहार के पटना जिले के पुनपुन में बुधवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान पास की एक दीवार गिर जाने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, श्रीपालपुर में बुधवार को नीरज सिंह के आवास के पास एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में करीब 140-150 लोग एकत्र हुए थे। भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक पास की दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इस घटना में कई लोग मलबे में भी दब गए थे।

दानापुर की डिप्टी एसपी पल्लवी कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दीवार के नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालने में जुट गई। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जब यह आयोजन चल रहा था, तब बारिश भी हो रही थी। हादसे में 30-32 लोग घायल हुए हैं। इनमे से गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दीवार गिरने के पहले एक ईंट एक बुजुर्ग महिला पर गिरी और उसके बाद पूरी दीवार भरभरा कर ढह गई। घायलों में कई के हाथ की हड्डी टूटी है तो कई के सिर फूटे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version