बीकानेर, 21 दिसंबर राजस्थान के बीकानेर में शनिवार सुबह सेरूणा थाना इलाके में कार और बस की भीषण टक्कर में एक पुलिस कांस्टेबल और एक नर्सिंग स्टाफ की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल 30 वर्षीय अजय और उनकी पत्नी रितु के रूप में हुई है।
सेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि दुर्घटना जोधासर व झंझेऊ के बीच स्थित शाही होटल के पास हुआ। मृतक अर्टिगा कार में थे। संभवत: हादसा ओवरटेकिंग के वक्त हुआ है।
थानाधिकारी के अनुसार, दोनों वाहनों की स्पीड 70 से अधिक नहीं थी। घटनास्थल पर सड़क की बैलेंसिंग सही नहीं है। सड़क ऊबड़-खाबड़ है। इसी वजह से ओवरटेकिंग के समय कार गति नहीं पकड़ पाई होगी। बता दें कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक की रोड पर काफी खामियां हैं।
पवन कुमार के अनुसार बस लोक परिवहन की थी। बताया जा रहा है कि यह बस किसी विक्रम सिंह की है। दुर्घटना के वक्त कोहरा भी था।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल भगवानाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वे घायलों को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि इससे पहले 20 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई थी, इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए थे और पूरी तरह जलकर राख हो गए थे। इस दौरान ईंधन टैंक के फटने से बार-बार विस्फोट हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। हादसे में कई लोग हताहत हुए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।”
Leave feedback about this