N1Live National बाइक सवार बना ‘देवदूत’, मूसलाधार बारिश के बीच जलकर खाक हुई एसी बस
National

बाइक सवार बना ‘देवदूत’, मूसलाधार बारिश के बीच जलकर खाक हुई एसी बस

Bike rider becomes 'angel', AC bus burnt to ashes amidst torrential rains

नई दिल्ली, 29 अगस्त । राजधानी दिल्ली में एक बाइक सवार की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा टाल लिया। शाहदरा के जगतपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुरी रेड लाइट पर गुरुवार को एक एसी बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस धू-धूकर जल उठी। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र भोला ने बताया कि जगतपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुरी रेड लाइट पर डीटीसी की बस रूट नंबर 340 में आग लगी थी। सुबह 10 से 10.30 बजे का वक्त था। बस में पीछे की ओर से आग लग चुकी थी। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार तेजी में आया और उसने बस रुकवाई। बस चालक से बाइक सवार ने कहा कि बस में पीछे आग लग गई है। देखते ही देखते, बस के सभी यात्री बारी-बारी उतर गए। इसके बाद यह पूरी बस धू-धू कर जल उठी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कोई जनहानि नहीं हुई।

इस दौरान दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। जिसने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। दमकल विभाग के एसटीओ अनूप सिंह ने बताया है कि हमें सुबह 9.42 पर बस में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद, आग पर काबू पाया गया। पूरी बस जलकर खाक हो गई।

आग लगने का कारण क्या रहा इसे लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। जगतपुरी में हुई इस घटना के बाद तमाशबीनों की भीड़ भी जुटी और सड़क जाम की स्थिति भी बन गई। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कई हिस्सों में रुक-रुक कर तो कहीं तेज बरसात हुई। आईएमडी ने बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Exit mobile version