January 19, 2025
Haryana

बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक दिखा पेट्रोल पंप कैशियर से लूटे एक लाख रुपये

सोनीपत, सोनीपत में नेशनल हाईवे (एनएच-44) पर कुंडली के पास स्थित चोपड़ा फिलिंग स्टेशन के कैशियर को तमंचा दिखाकर बदमाश एक लाख रुपये की नकदी लूटकर भाग गए। पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने देर रात सवा 11 बजे वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत में पल्सर बाइक सवार दो बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

गांव टेहा निवासी विनोद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह प्रेम कॉलोनी कुंडली स्थित चोपड़ा फिलिंग स्टेशन पर 14 साल से सेल्समैन व कैशियर का काम कर रहा है। वह रात को ड्यूटी पर था। रात करीब सवा 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो युवक उसके पास आए। उन्होंने हेलमेट लगा रखा था। युवकों ने आते ही तमंचा निकालकर उसे काबू कर लिया। उन्होंने उसकी जेब से एक लाख रुपये की नकदी लूट ली और भाग गए। बदमाश महज कुछ सेकेंड में ही वारदात को अंजाम देकर भाग गए। कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद जांच कर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है।

Leave feedback about this

  • Service