पंजाब में मादक पदार्थों के सेवन से संबंधित आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही हैं।
बता दें कि अब जांच में नई एजेंसी शामिल हो सकती है। बता दें कि इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी मजीठिया से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
इसलिए एनसीबी ने विजिलेंस से संपर्क किया है। क्योंकि दावा किया जा रहा है कि यह मामला एनडीपीएस से जुड़ा है। इसके अलावा अन्य एजेंसियां भी इस मामले पर नजर रख रही हैं।
उधर, बिक्रम सिंह मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली गई। इसमें उनके वकील धर्मवीर सिंह सोबती के हवाले से कहा गया है- डीजीपी पंजाब, विजिलेंस चीफ, पंजाब एजी को मेरी खुली चुनौती है कि मुझ पर भी एनडीपीएस की छोटी से छोटी धारा लगाएं।