May 13, 2025
Entertainment

बिपाशा ने शेयर की सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तस्वीर, बोलीं – ‘जय हिंद’

Bipasha shared the picture of Sofia Qureshi and Vyomika Singh and said – ‘Jai Hind’

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना के शौर्य को न केवल सलाम किया बल्कि उन्हें देश की रक्षा करने के लिए खास अंदाज में धन्यवाद भी दिया।

भारतीय सेना का आभार जताने के लिए बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। उन्होंने थल सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स में विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद भारतीय सेना, भारत माता की जय, जय हिंद।”

इससे पहले अभिनेता राघव जुयाल ने भी सोफिया और व्योमिका की तस्वीर शेयर की थी और भारत के लिए इसे गौरवान्वित पल करार दिया।

राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर की थी।

इस क्लिप में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी प्रेस ब्रीफिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जुयाल ने लिखा, ”जय हिंद! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग दो अलग-अलग धर्मों की दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की। इन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है।”

इससे पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, “यह एक मजबूत और प्रभावशाली संदेश है कि एक राष्ट्र के रूप में हम कौन हैं।”

बिपाशा से पहले फिल्म जगत के अन्य सितारों ने भी भारतीय सेना को सलाम किया और इसे ‘गर्व से भर देने वाला क्षण’ बताया।

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सेना की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “हमारे सशस्त्र बलों की गरिमा को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वे देशवासियों के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं और ऐसा केवल अपने कर्तव्य और धरती के प्रति प्रेम के कारण होता है।”

बेंद्रे ने कहा, “हम उनके साहस और हमें सुरक्षित रखने के लिए सदैव आभारी हैं। वे हैं तो हम कल की चिंता किए बिना शांति से सो सकते हैं। उनका साहस हमें बहुत कुछ सिखाता है। उनका बलिदान हमें एकजुट करता है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।

Leave feedback about this

  • Service