July 28, 2025
Entertainment

बर्थडे स्पेशल : सुपरस्टार के लाडले जिन्होंने आईटी फर्म में भी किया काम, एक्टिंग के साथ सिंगिग में भी हिट ‘राम’

Birthday Special: Superstar’s son who also worked in an IT firm, is a hit in singing as well as acting, ‘Ram’

‘सीता रामम’ फिल्म का नाम लेते ही ‘राम’ का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। पर्दे पर इस किरदार को साउथ सिनेमा के चमकते सितारे दुलकर सलमान ने बखूबी उतारा था। 28 जुलाई को एक्टर सलमान का 41वां जन्मदिन है।

मलयालम सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर अपनी अलग शैली से अलग पहचान बनाने में सफल रहे। एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग, प्रोडक्शन और सोशल वर्क में भी उनकी मौजूदगी उन्हें खास बनाती है।

कोच्चि में 28 जुलाई 1983 को जन्मे दुलकर, ममूटी और सुल्फा के छोटे बेटे हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम सुरुमी है। दुलकर ने कोच्चि के टोक-एच पब्लिक स्कूल से प्राथमिक और चेन्नई के शिष्य स्कूल से माध्यमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की। सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद उन्होंने दुबई में एक आईटी फर्म में बिजनेस मैनेजर के तौर पर काम किया। हालांकि, कॉरपोरेट वर्क से ऊबकर उन्होंने एक्टिंग को चुना और मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से कोर्स किया।

दुलकर ने साल 2012 में मलयालम फिल्म ‘सेकंड शो’ से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर हरिलाल की भूमिका निभाई। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई। उसी साल ‘उस्ताद होटल’ में उनके किरदार ‘फैजल’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। साल 2013 में ‘एबीसीडी: अमेरिकन-बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी’ में उन्होंने ‘जॉनी मोने जॉनी’ गाना गाकर सिंगिंग में भी डेब्यू किया। ‘बैंगलोर डेज’, ‘ओ कधल कनमणि’, ‘चार्ली’, ‘महानदी’, ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें मलयालम, तमिल, तेलुगू सिनेमा में स्थापित किया। उनकी डबिंग फिल्मों को हिंदी दर्शकों को भरपूर प्यार मिला। उनकी हालिया फिल्म ‘लकी बास्खर’ है, साल 2024 में आई फिल्म में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई।

दुलकर सलमान ने साल 2011 में एक आर्किटेक्ट अमल सुफिया से शादी की, जो एक उत्तर भारतीय मुस्लिम परिवार से हैं। दंपति की एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने मरियम अमीरा रखा है।

दुलकर को कार और बाइक का शौक है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था। एक्टिंग के साथ ही वह ‘चार्ली’ और ‘कुरुप’ जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। एक्टिंग, सिंगिंग के अलावा सोशल वर्क में भी दुलकर एक्टिव रहते हैं।

सोशल मीडिया पर हालिया पोस्ट के मुताबिक, दुलकर के जन्मदिन पर उनकी कुछ अपकमिंग फिल्मों के टीजर रिलीज होने की उम्मीद है। एक नया अनटाइटल्ड तेलुगू प्रोजेक्ट की भी घोषणा हो सकती है। उनकी 40वीं फिल्म ‘आई एम गेम’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

सलमान की उपलब्धियां पर नजर डालें तो उन्हें पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ, एक ‘केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड’ और एक ‘तेलंगाना गदर फिल्म अवॉर्ड’ मिल चुका है। उनकी फिल्म ‘कुरुप’ साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म रही। वहीं, साल 2022 में रिलीज हुई ‘सीता रामम’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी।

Leave feedback about this

  • Service