August 2, 2025
Entertainment

बर्थडे स्पेशल : विद्या बालन के ‘बालम’, जो ‘परिणीता’ को देखते ही हार बैठे थे दिल

Birthday Special: Vidya Balan’s ‘Balam’, who lost his heart as soon as he saw ‘Parineeta’

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पूर्व सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर का शनिवार को जन्मदिन है। 1 अगस्त को जन्मे सिद्धार्थ ने न केवल अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों से बल्कि अपनी निजी जिंदगी और विद्या बालन के साथ रोमांटिक लव स्टोरी से भी खूब सुर्खियां बटोरी। उनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसमें प्यार, शादी और तलाक के कई दिलचस्प मोड़ हैं।

सिद्धार्थ रॉय कपूर का जन्म मुंबई में एक संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं, और मां मां शलोमी रॉय कपूर पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं हैं। सिद्धार्थ के दो भाई, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल रॉय कपूर भी बॉलीवुड का हिस्सा हैं।

शिक्षा की बात करें तो सिद्धार्थ ने सिडेनहैम कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, फिर जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जेबीआईएमएस) से मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली।

करियर की शुरुआत उन्होंने स्टार टीवी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट से की थी, लेकिन जल्द ही वह यूटीवी मोशन पिक्चर्स से जुड़ गए। उनके नेतृत्व में यूटीवी ने ‘रंग दे बसंती’, ‘खोसला का घोसला’, ‘बर्फी’, ‘दंगल’, और ‘पीके’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं। साल 2017 में सिद्धार्थ ने यूटीवी छोड़कर अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ शुरू की, जिसके तहत उन्होंने ‘द स्काई इज पिंक’ और ‘पिप्पा’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं।

सिद्धार्थ की निजी जिंदगी भी उतनी ही चर्चा में रही। उनकी पहली शादी बचपन की दोस्त और फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इसके बाद सिद्धार्थ ने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ दूसरी शादी की, लेकिन 2011 में उनका तलाक हो गया।

तलाक के बाद सिद्धार्थ की मुलाकात बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन से हुई। दोनों की पहली मुलाकात साल 2010 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज में हुई थी और फिर करण जौहर ने दोनों को करीब लाने में अहम भूमिका निभाई।

एक इंटरव्यू में ये बात सामने आई थी कि सिद्धार्थ को विद्या को से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। उनकी नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ीं। दोनों ने फोन पर लंबी बातचीत के जरिए एक-दूसरे को समझा और प्यार हो गया। विद्या को शादी के लिए मनाने में सिद्धार्थ को काफी मेहनत करनी पड़ी। आखिरकार, 14 दिसंबर 2012 को दोनों ने मुंबई के बांद्रा में शादी कर ली। इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

Leave feedback about this

  • Service