July 21, 2025
National

पुरी नाबालिग पीड़िता से दिल्ली एम्स में बीजेडी सांसद ने की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

BJD MP meets Puri minor victim at Delhi AIIMS, wishes her speedy recovery

ओडिशा के पुरी में आरोपियों ने नाबालिग पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रविवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। इसी बीच, बीजू जनता दल (बीजेडी) सांसद मुजीबुल्लाह खान पीड़िता से मिलने दिल्ली एम्स पहुंचे।

बीजेडी सांसद मुजीबुल्लाह खान ने आईएएनएस को बताया, “बच्ची को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स लाया गया है। डॉक्टर की टीम उसे देखेगी और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन उम्मीद है कि यहां पर बच्ची का अच्छा इलाज होगा और वो जल्द ही ठीक हो जाएगी।”

उन्होंने कहा, “ओडिशा में भी ऐसी घटनाएं चल रही हैं। बालासोर में एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज में आग लगाकर खुद की जान दे दी। वह न्याय के लिए लगातार चिल्लाती और पुकारती रही, लेकिन राज्य सरकार उसे न्याय नहीं दिला पाई। उसने कई बड़े पदाधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। हम उम्मीद करते हैं कि आगे चलकर हमारी बच्चियों की जिंदगी को संवारने का काम होगा। उन्हें सुरक्षा मिलेगी। राज्य सरकार और केंद्र सरकार इसे तय करें।”

दरअसल, पूरी घटना ओडिशा के पुरी के बलंगा इलाके की है, जहां नाबालिग की हत्या की कोशिश की गई थी। कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर नाबालिग को आग के हवाले कर दिया था। पीड़िता का इलाज भुवनेश्वर एम्स में चल रहा था, लेकिन बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।

वहीं, दिल्ली एम्स के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। इससे पहले सीएम मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “पुरी जिले के बलंगा में हुई घटना से मैं बेहद दुखी हूं। पीड़िता को सर्वोत्तम संभव उपचार के लिए दिल्ली स्थित एम्स में एयरलिफ्ट किया गया है। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी। मैं व्यक्तिगत रूप से भगवान जगन्नाथ से बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Leave feedback about this

  • Service