January 21, 2025
National

भाजपा ने केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्लीवासियों से साथ देने की अपील की

BJP appeals to Delhiites to support to overthrow Kejriwal government

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । भाजपा ने दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्लीवासियों से साथ देने की अपील करते हुए उनसे आगे आकर भाजपा के जन आंदोलन से जुड़ने का आग्रह किया है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे शराब इंसान का शारिरिक एवं आत्मीय पतन करती है पर यहां दिल्ली ने देखा है कि शराब ने अरविंद केजरीवाल का चारित्रिक पतन किया है और आज पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है।

सचदेवा ने कहा कि दिनेश अरोड़ा के केजरीवाल सरकार के विरूद्ध गवाह बनने के बाद अब यह स्पष्ट है कि इस शराब घोटाले की जांच अब तेज़ी से आगे बढ़ेगी और इसकी अंतिम कड़ी के रूप में अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आयेगा।

उन्होंने दिल्ली वालों से आह्वान किया कि अब उन्हे दिल्ली को भ्रष्ट सरकार से मुक्त कराने के लिये जन आंदोलन प्रारम्भ करना होगा और साथ ही भाजपा के आंदोलन से भी जुड़ना होगा।

इससे पहले, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिल्ली से आने वाले भाजपा के सांसदों और विधायकों ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर गुरुवार को प्रार्थना सभा कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।

भाजपा के मुताबिक, पार्टी के सांसदों और विधायकों ने दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति मिलने के लिए राजघाट पर इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया ।

दरअसल,आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को जांच एजेंसी ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा दिल्ली की केजरीवाल सरकार को लेकर और ज्यादा आक्रामक हो गई है क्योंकि भाजपा का यह दावा है कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अब जांच की आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचेंगी और वह भी जल्द जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

Leave feedback about this

  • Service