October 4, 2024
National

मध्य प्रदेश के पिछोर में भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर हमला

शिवपुरी, 14 नवंबर । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। पथराव भी किया गया।

बताया गया है कि भाजपा उम्मीदवार प्रीतम लोधी का रविवार को करारखेड़ा गांव में जनसंपर्क था। यह गांव शिवपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान में पिछोर से विधायक के पी सिंह का गृह ग्राम है। प्रीतम लोधी जैसे ही इस गांव में पहुॅचे, यहां पर नारेबाजी को लेकर पहले विवाद हुआ। इसके बाद कुछ लोगों ने भाजपा समर्थक नेताओं पर पथराव कर दिया।

इस पथराव में एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुए हैं। इस पथराव के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। पिछोर विधानसभा सीट पर इस समय तनावपूर्ण माहौल है।

इस सीट से कांग्रेस विधायक केपी सिंह के खास समर्थक अरविंद लोधी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भाजपा ने यहां तीसरी बार प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा है। पूर्व के दो चुनाव यहां से प्रीतम लोधी कांग्रेस के केपी सिंह से हार चुके हैं। प्रीतम लोधी ने वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस के केपी सिंह को कड़ी टक्कर दी थी।

करारखेड़ा में भाजपा के जनसंपर्क अभियान में पथराव व हमले की वारदात के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने आरोप लगाए कि इस सीट पर कांग्रेस अपनी हार से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि इस हमले में करीब एक दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

पथराव की इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग पिछोर थाने पर एकत्रित हो गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स इलाके में तैनात किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service