February 27, 2025
National

भाजपा पार्षद ने पटपड़गंज में ‘नाव की सवारी’ की, आप सरकार पर साधा निशाना

BJP councilor did ‘boat ride’ in Patparganj, targeted AAP government

नई दिल्ली, 28 जून । भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह नेगी को शुक्रवार को दिल्ली के जलभराव वाले पटपरगंज इलाके में नाव (नौका) की सवारी करते देखा गया।

रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में कई बार नालों की सफाई का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद भी मानसून शुरू होने से पहले पीडब्ल्यूडी ने नालों की सफाई नहीं कराई। आप सरकार ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार का जलभराव संकट इसी लापरवाही का नतीजा है।

पटपड़गंज में नाव की सवारी करते हुए नेगी ने कहा कि दिल्ली डूब रही है। वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल की पानी से भरी गली और जलमग्न सड़कों में फंसे वाहन नजर आए। उन्होंने सबूत देते हुए कहा कि दिल्ली डूब रही है और आप सरकार कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, ”जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए आप सरकार जिम्मेदार है।”

Leave feedback about this

  • Service