December 21, 2024
National

अमित शाह बचाओ और बाबा साहेब अपमान मुद्दे को घुमाओ अभियान में जुटी बीजेपी : मणिकम टैगोर

BJP engaged in campaign to save Amit Shah and rotate Baba Saheb insult issue: Manikam Tagore

नई दिल्ली, 21 दिसंबर । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करने पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भाजपा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बचाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान करने वाली बात को डायवर्ट करने में बीजेपी पूरी तरह लगी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ध्यान भटकाने वाली रणनीति लगा रखी है। अमित शाह बचाओ और बाबा साहेब के अपमान के मुद्दे को घुमाओ। इसके तहत उनके द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी के इस अभियान को हार मिलेगी और अमित शाह माफी मांगनी पड़ेगी। बीजेपी दलित विरोधी और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी है, इस बात को पूरा देश जान गया है, जिससे उन्हें देश में बहुत बड़ा नुकसान होगा।”

मणिकम टैगोर ने प्रियंका गांधी के खिलाफ दायर हुई याचिका पर कहा, “बीजेपी वालों की यह रोजाना की आदत हो गई है। वह रोजाना कुछ न कुछ गलत केस करते हैं। वह दिल्ली में राहुल गांधी और वायनाड में प्रियंका गांधी के खिलाफ केस करते हैं। यह सारे झूठे आरोप हैं, सच्चाई हमारे साथ है।”

गुरुवार को संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई। भाजपा ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने से दोनों सांसदों को चोट लगी है। हालांकि, कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

धक्का-मुक्की मामले में दिल्ली पुलिस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। संसद मार्ग थाने में बीएनएस की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 125 (जान को खतरे में डालना), धारा 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave feedback about this

  • Service