N1Live Uttar Pradesh भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर आमादा : अखिलेश यादव
Uttar Pradesh

भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर आमादा : अखिलेश यादव

BJP government is intent on handing over Purvanchal and Dakshinanchal Electricity Corporation to private hands: Akhilesh Yadav

लखनऊ, 3 मार्च । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर आमादा है।

अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा, “भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियां और आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है। पहले केन्द्र की भाजपा सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा। अब उसी रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकारें पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर अमादा है। सरकार निजीकरण की आड़ में अरबों की सम्पत्तियां पूंजीपतियों को देना चाहती है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। भाजपा पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को नौकरियों और आरक्षण से दूर करने के लिए हर दिन नए-नए षड्यंत्र रच रही है। इनकी नीति पीडीए विरोधी है। वह पीडीए से नफरत करती है।

उन्होंने कहा कि निजीकरण से सरकारी नौकरियां खत्म हो जाती हैं। निजी क्षेत्र मनमानी करके महंगाई बढ़ाते हैं, जिसका असर आम जनता पर पड़ता है। इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं के निजी क्षेत्र में चले जाने से पीडीए को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का अवसर नहीं मिलता है। सरकार “लूट, झूठ और बेईमानी की नीति” पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति के खिलाफ कर्मचारी और आम जनता सभी हैं। लेकिन अपने चंदे, मुनाफा और लाभ के लिए भाजपा सब कुछ पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने को तैयार है।

Exit mobile version