September 20, 2024
National

भाजपा संस्कारों वाली पार्टी है, अमर्याद‍ित बयानों का नहीं करती समर्थन : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 19 सितंबर । भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कारों वाली पार्टी है और वो ऐसे बयानों का कभी-भी समर्थन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, “आप पूरी सूची निकाल लीजिए। राहुल गांधी ने खुद कहा था कि नरेंद्र मोदी जी को डंडे पड़ेंगे। क्या देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा होनी चाहिए? प्रधानमंत्री के बारे में किसी ने कहा कि हम बोटी-बोटी काट देंगे, तो किसी ने कहा कि हम जमीन में दफना देंगे। इस तरह की भाषा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जो हमारी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनके लिए इस्तेमाल किए गए। यही नहीं, सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने अमेरिका में जिस तरह सिखों के संदर्भ में झूठ फैलाया है, उसे देखते हुए ये सारी बातें निकल रही हैं। राहुल गांधी को सोच समझकर बोलना चाहिए। उन्हें पूरी बात पहले समझनी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि उन्होंने थोड़ी-सी कोई बात समझ ली और इसके बाद जो मन में आया, वो कह दिया।”

उन्होंने कहा, “मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी कभी नहीं चाहती है कि किसी के लिए भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाए। अगर कोई भी किसी के बारे में इस तरह के विवादित बयान देता है, तो हम किसी भी कीमत पर उसका समर्थन नहीं करेंगे।”

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई नेताओं ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है। हाल ही में बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि जैसा तुम्हारी दादी का हाल किया था, वैसा ही हाल तुम्हारा भी करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service