January 18, 2025
National

भाजपा डरी और सहमी है, नरेश बालियान जल्द ही जेल से आएंगे बाहर : सोमनाथ भारती

BJP is scared and scared, Naresh Balyan will come out of jail soon: Somnath Bharti

नई दिल्ली, 5 दिसंबर । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले में जमानत दे दी, लेकिन रिहाई से पहले ही एक दूसरे मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आप विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी डरी-सहमी हुई है और इसलिए आप विधायकों को अकारण जेल भेज रही है।

सोमनाथ भारती ने कहा कि यह दिखा रहा है कि भाजपा बहुत ही डरी और सहमी हुई है। आज देशभर में भाजपा बेनकाब हो गई है। उसकी सारी पैंतरेबाजी ध्वस्त हो चुकी है। रोजाना दिल्ली में हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहा है। दिल्ली के अंदर ड्रग माफिया अपनी मनमर्जी से ड्रग बेच रहे हैं। कुछ न, कुछ रोज हो रहा है। आज तो सुबह एक घर में तीन लोगों की हत्या हो गई जिसमें पति, पत्नी और बेटी शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मामले में भाजपा फिसड्डी साबित हुई है। उसे छुपाने के लिए तमाम तरह की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा, “आपके पास प्रमाण क्या है। मकोका या जो मर्जी हो लगाओ, अगर प्रावधान न भी हो तो फांसी लगा दो। हमारे जिन नेताओं को आपने जेल में डाला, वे बाहर आ गए है। ऐसे ही नरेश बालियान भी बाहर आ जाएंगे। हम संविधान का सहारा लेते हुए गांधीवादी तरीके से आगे बढ़ेंगे।”

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गत 30 नवंबर को जबरन वसूली के एक मामले में बालियान को गिरफ्तार किया था। बुधवार को अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्हें मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट ने नरेश बालियान को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी। इस जमानत के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि नरेश बालियान को मकोका मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

बालियान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तार किया था।

Leave feedback about this

  • Service