N1Live Uttar Pradesh भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत रही है, परिणाम का इंतजार : शाहनवाज हुसैन
Uttar Pradesh

भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत रही है, परिणाम का इंतजार : शाहनवाज हुसैन

BJP is winning elections in Delhi, waiting for results: Shahnawaz Hussain

जोधपुर, 7 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर गुरुवार को कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी जीत रही है और अब बस परिणाम का इंतजार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता से विदाई हो चुकी है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से पहले ही साफ हो गया है कि जनता का रुख भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा, “दिल्ली का चुनाव संपन्न हो चुका है और अब आप सरकार जाने वाली है। जनता ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मतदान किया है, क्योंकि उनके प्रति काफी आक्रोश था। लोगों ने अपने गुस्से को वोट के जरिए प्रकट किया है।”

उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता इस बार चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी मर्लेना, ये तीनों त्रिमूर्ति चुनाव हार रहे हैं। उनके सभी मंत्री भी हार की ओर बढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी बुरी तरह पराजित होने जा रही है और अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।”

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को सफेद कपड़े देने वाले विवादित बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए उन्होंने कहा, “जब अखिलेश यादव चुनाव जीत जाते हैं और सांसद बन जाते हैं, तब उन्हें चुनाव प्रक्रिया सही लगती है। लेकिन जब हार सामने दिखती है, तो उन्हें चुनाव में खामियां नजर आने लगती हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि वे खुद को चुनावी हार के लिए तैयार कर चुके हैं और इसीलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाकर कांग्रेस की पुरानी परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा ने अखिलेश यादव से आग्रह किया कि वे चुनाव की मर्यादा बनाए रखें और अनावश्यक विवादों को जन्म देने से बचें।

Exit mobile version