N1Live National भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
National

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’

BJP leader Gaurav Vallabh asked, 'Did Rahul Gandhi get divine knowledge in his dream?'

गुरुग्राम, 10 सितंबर । तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वहां दिया बयान अब सुर्खियों में है जिसको लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर तंज कसा है।

गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा, विदेश की धरती पर राहुल गांधी जो ज्ञान दे रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह ज्ञान उन्हें सपने में आया है। कौन सी किताब में यह ज्ञान लिखा हुआ है। जो बयान वह दे रहे हैं, उसका सोर्स क्या है।

उन्हें पता होना चाहिए, देश में पहली बार एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनी हैं। हवाई जहाज चलाने से लेकर रेलगाड़ी चलाने तक, आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी निरंतर रूप से बढ़ रही है। देश में चाहे खेल हो या फिर अंतरिक्ष, विज्ञान हो या फिर तकनीक। आज महिलाएं कई क्षेत्रों में पहली बार नेतृत्व कर रही हैं।

राहुल गांधी को नसीहत देते हुए भाजपा नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा, अपने सपनों के ज्ञान को देश के सामने न रखें। विदेश की धरती पर ऐसा करने से देश की बदनामी होती है।

राजनीति में प्यार, सम्मान गायब है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो मीडिया वालों से कहते हैं बताओ तुम्हारी जाति क्या है। तुम्हारे संपादक की जाति क्या है। क्या इसे प्यार और सम्मान कहते हैं।

राहुल गांधी भारत को एक राष्ट्र नहीं मानते हैं, बल्कि यूनियन आफ स्टेट्स मानते हैं। उन्होंने कहा, प्यार सम्मान और विनम्रता उसे कहते हैं जब किसी कारणवश कोई प्रतिभा खंडित हो जाए तो देश के प्रधानमंत्री देश के सामने आकर माफी मांगते हैं।

इसे प्रेम और विनम्रता कहते हैं। लोगों से जाति पूछना, जाति के आधार पर भेदभाव करना। इसे प्रेम, सम्मान और विनम्रता नहीं कहते हैं। देश के लोगों का मानना है कि भारत एक राष्ट्र है।

बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के खिलाफ बयान दिए और चीन की जमकर तारीफ की।

Exit mobile version