N1Live National उल्हासनगर में धर्म परिवर्तन के खिलाफ भाजपा नेता नितेश राणे ने निकाला जन आक्रोश मार्च
National

उल्हासनगर में धर्म परिवर्तन के खिलाफ भाजपा नेता नितेश राणे ने निकाला जन आक्रोश मार्च

BJP leader Nitish Rane takes out public protest march against religious conversion in Ulhasnagar

उल्हासनगर (महाराष्ट्र), 17 अगस्त । महाराष्ट्र के उल्हासनगर शहर में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर पिछले दिनों विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया और सात अभी फरार हैं।

धर्म परिवर्तन के खिलाफ शनिवार को उल्हासनगर के नागरिकों ने तहसीलदार कार्यालय तक जन आक्रोश मार्च निकाला जिसमें भाजपा नेता नितेश राणे भी शामिल हुए।

भाजपा नेता नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं उल्हासनगर की हिंदू बहन दृष्टि चौधरी के परिवार से मिलने आया हूं। भविष्य में किसी बहन को फिर से दृष्टि चौधरी न बनाया जाए, इसके लिए हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार और हिंदू समाज लव जिहाद करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा। हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़िता के घर के अंदर मस्जिद बनाई गई है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इसे जल्द हटाया जाए वरना हम इस मामले को अपने हाथ में ले लेंगे।”

पीड़िता की मां कल्पना चौधरी ने बताया कि नीतीश राणे ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले में दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश भी दिए। हम अनपढ़ हैं, इसलिए हमारी बेटी को इस्लाम की शिक्षा दी जा रही थी और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी।

कल्पना चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक का वीडियो देखती थी और काम करती थी। इसके बाद उन्हें शक हुआ कि शायद उनकी बेटी इस्लाम की ओर आकर्षित हो रही है।

कल्पना चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें संदेह था कि उनकी बेटी दृष्टि का ब्रेनवॉश कर उसे मुसलमान बनाया जा रहा है और उसका इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। साथ ही, दृष्टि से ‘काफिर’, ‘जिहाद’ जैसे शब्द सुनने को मिल रहे थे और उसके द्वारा किए जा रहे असामाजिक और राष्ट्रविरोधी अपराधों को रोकने के लिए मां कल्पना ने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।

Exit mobile version