March 11, 2025
National

भाजपा नेता का ‘आप’ सरकार पर निशाना, पंजाब सरकार शिक्षा में ला रही राजनीति

BJP leader targets AAP government, Punjab government is bringing politics into education

पंजाब भारतीय जनता पार्टी के नेता विनीत जोशी ने पंजाब की आप सरकार पर शिक्षा में राजनीति शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर उन्होंने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

भाजपा नेता विनीत जोशी ने कहा, “पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार है। सरकार के अंदर पंजाब एजुकेशन बोर्ड है। पंजाब स्कूल बोर्ड के चार मार्च को 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें जो सवाल पूछे गए, उससे लगता है कि आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार शिक्षा माध्यमों से किया जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र के दो सवालों पर हमें आपत्ति है। पहला सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई? वहीं दूसरा सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी के नीतियों और प्रोग्रामों का वर्णन कीजिए। ये सवाल आठ नंबर का आता है।

उन्होंने आगे कहा, “जो साल भर क्लास में पढ़ाया जाता है, वही सवाल एग्जाम में पूछे जाते हैं। ऐसे में प्लस टू के विद्यार्थी जिनकी उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच हैं, उन्हें क्लासरूम में आम आदमी पार्टी की नीतियों और प्रोग्रामों को पढ़ाया जा रहा है। इस उम्र के बच्चे फर्स्ट टाइम वोटर हैं और 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट करेंगे। ऐसे में बच्चों के बीच पार्टी का प्रचार प्रसार करने की कोशिश की जा रही है। जिसका एकमात्र उद्देश्य है कि वे 2027 में पार्टी के वोटर बन जाएं।”

भाजपा नेता ने ‘आप’ सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, “आप पिछले लोकसभा चुनाव में 13 में से 10 सीटों पर हार गई। उसके बाद पंचायत के चुनाव में उन्होंने चुनाव चिन्ह पर लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। ऐसे में पंजाब में आप अपना आधार खो चुकी है। दिल्ली में केजरीवाल की हार दिखा रहा है कि वो जनता ने उन्हें नकार दिया है। इसलिए वो फर्स्ट टाइम वोटर को टारगेट कर रहे हैं।”

Leave feedback about this

  • Service