January 20, 2025
National

आदिवासियों के बीच भाजपा नेता, मोदी सरकार के प्रदर्शन पर ले रहे फीडबैक

BJP leaders among tribals taking feedback on the performance of Modi government

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग तरीके से जनता से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

भाजपा की तरफ से भी जनसंपर्क का एक अनोखा तरीका शुरू किया गया है। भाजपा के नेता आदिवासी और जनजाति इलाकों में पहुंचकर लोगों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी के बारे में आदिवासी इलाकों के लोगों की राय क्या है, उनके काम को लेकर जनता क्या सोचती है?

भाजपा के नेता इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ‘अंत्योदय से सर्वोदय तक’ कार्यक्रम के जरिए विकास को देश के कोने-कोने में पहुंचाने की कोशिश पिछले 10 साल में करती रही है। ऐसे में देश में अंतिम पायदान पर खड़ी जनता तक विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा या नहीं यह जानने का प्रयास किया गया है।

बता दें कि भाजपा नेता और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मध्य प्रदेश के सुदूर आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल पहुंचे और वहां के आदिवासी क्षेत्र ग्राम चटाहा में उन्होंने लोगों के साथ जनसंपर्क साधा और जानने की कोशिश की कि पीएम मोदी के बारे में वहां की जनता की राय क्या है?

आदिवासी बाहुल्य इलाके में पहुंचे सतीश उपाध्याय ने वहां के एक बुजुर्ग से पूछा कि क्या वह नरेंद्र मोदी को जानते हैं? उस व्यक्ति से जवाब मिला कि हां, पीएम मोदी को जानते हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे फ्री में चावल मिल रहा है, पेंशन मिल रहा है, किसानी (किसान सम्मान निधि) भी मिल रही है।

अपने एकदम ठेठ अंदाज में उस बुजुर्ग ने कहा कि उतने बड़े ऑफिसर को मैं क्या कहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी को तो हम धन्यवाद करते ही हैं। उन्होंने तो भारत वर्ष में उजियारा कर दिया। अयोध्या में मंदिर बनवा दिया।

वहीं, चटाहा के सुदामा सिंह की दुकान पर सतीश उपाध्याय पहुंचे और फिर उन्होंने वहां बताया कि यहां मोबाइल नेटवर्क भी मुश्किल से काम करता है। लेकिन, पीएम मोदी के विजन का डिजिटल भारत यहां भी दिख रहा है। यहां डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा है।

सतीश उपाध्याय ने बताया कि जहां मुश्किल से मोबाइल नेटवर्क मिलता है, वहां पीएम मोदी की योजनाओं की वजह से डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा लोगों तक पहुंची है।

सुदामा सिंह ने कहा कि मैं पीएम मोदी को कहना चाहता हूं कि ऐसा ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बार-बार देश को मिले क्योंकि उन्होंने विकास किया, विनाश की ओर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राम मंदिर बनवाया, वह दास हैं क्योंकि प्रभु जी अयोध्या में बैठे हैं और मोदी जी देश में गद्दी पर बैठे हैं और देश चला रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service