N1Live National चर्चा में बने रहने के लिए भाजपा नेता कर रहे नफरत फैलाने वाली बातें: संतोष लाड
National

चर्चा में बने रहने के लिए भाजपा नेता कर रहे नफरत फैलाने वाली बातें: संतोष लाड

BJP leaders are spreading hate speech to remain in the news: Santosh Lad

कर्नाटक सरकार में मंत्री संतोष लाड ने ‘मनरेगा’ योजना का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और इस कदम को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से नफरत का नतीजा बताया। संतोष लाड ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर यह साबित कर दिया है कि उसे महात्मा गांधी से नफरत है। आज की तारीख में केंद्र सरकार के इस रुख से पूरा देश वाकिफ हो चुका है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर रख दिया। इस योजना का नाम बदलने से इन्हें फायदा क्या होगा? वजह साफ है कि इन्हें किसी भी प्रकार का फायदा होने वाला नहीं है। इन लोगों ने अपने वैचारिक मतभेद की वजह से इस योजना के नाम को बदला है।

कर्नाटक सरकार में मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गजब की स्थिति है। जब कोई विदेशी मेहमान हमारे देश में आता है, तो उसे भी महात्मा गांधी समाधि स्थल पर ले जाया जाता है और उसे राष्ट्रपिता की ओर से राष्ट्र निर्माण की दिशा में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी कर दिया है। खैर, मैं तो कुल मिलाकर केंद्र सरकार के इस कदम के बाद यही कहूंगा कि उन्होंने ऐसा करके यह साबित कर दिया कि उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से नफरत है। हम लोग इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि पिछले 11 सालों के शासनकाल में केंद्र सरकार ने क्या किया है। शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सरकार ने नाम बदलने के अलावा और कुछ भी नहीं किया है। ये लोग जब से सत्ता में आए हैं, तब से जनता के हितों पर ही कुठाराघात करते आए हैं। जब इन्हें सत्ता की कमान सौंपी गई थी, तो जनता को इनसे बहुत ही उम्मीदें थी।

अफसोस की बात है कि इस सरकार ने आज तक जनता की किसी भी उम्मीद को पूरा नहीं किया। इन लोगों ने सिर्फ राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिए काम किया है, जिसे अब देश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है। अब तो इस तरह की स्थिति पैदा हो चुकी है कि देश की जनता इस सरकार की कार्यशैली को शक की नजरों से देखने पर बाध्य हो चुकी है। इस सरकार ने देश में विकास से संबंधित कामों को पूरी तरह से अवरुद्ध करके रख दिया है।

कर्नाटक सरकार में मंत्री संतोष लाड ने नफरती बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में इस सरकार ने सिर्फ नफरत से प्रेरित होकर बयान दिए हैं। ये सरकार सिर्फ अपने मन की बात कहना चाहती है। ये किसी दूसरे की बात को सुनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भाजपा की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि हर कोई जनता के बीच में चर्चित रहना चाहता है। चर्चा में रहने की तलब कुछ ऐसी है कि अब ये नफरत फैलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इस दिशा में सबसे ज्यादा ये लोग धर्म को निशाना बना रहे हैं। ये लोग धर्म को केंद्र बिंदु में रखकर समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं।

Exit mobile version