January 22, 2025
Entertainment

केआईएफएफ उद्घाटन के दौरान बिग बी के बयान की बीजेपी नेताओं ने की तारीफ

कोलकत्ता, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन गुरुवार शाम 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में शामिल हुए। इस दौरान दिए गए अपने बयान और कई दूसरी बातों के चलते अभिनेता खबरों में आ गए हैं। इसको लेकर भाजपा नेता ने भी टिप्पणी की है। ‘नागरिक स्वतंत्रता’ और ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ को लेकर बिग बी ने अपनी बात रखी। अमिताभ बच्चन ने अपने बयान में कहा कि “अब भी मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।”

अब इसको लेकर भाजपा नेताओं ने बिग बी की सरहाना की है। बीजेपी के महासचिव बी. एल. संतोष ने कहा कि केआईएफएफ के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा कर बिग बी ने इस मुद्दे को उजागर करने का साहस दिखाया। उन्होंने कहा कि बच्चन की टिप्पणी बंगाल में कुशासन पर करारा प्रहार है।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए भाजपा के नेता बी एल संतोष ने ट्विट कर अपना आभार जताया है।

इसी के साथ भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक ट्विटर संदेश जारी कर दावा किया कि बिग बी की टिप्पणियां बहुत ही सटीक हैं।

गुरुवार शाम केआईएफएफ समारोह के दौरान उपस्थिति जनता ने भी बिग बी की टिप्पणी पर खुशी जताई।

अमिताभ बच्चन ने तो सबका दिल जीता ही है साथ ही सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार खुले दिल से रखकर खुब सुर्खियां बटोरी।

Leave feedback about this

  • Service