February 2, 2025
National

हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक शुरू, पीएम मोदी उम्मीदवारों के नाम पर कर रहे हैं मंथन

BJP meeting begins regarding Haryana elections, PM Modi is brainstorming on the names of candidates

नई दिल्ली, 30 अगस्त । हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरू हो गई है।

इससे पहले सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम पर सीट दर सीट चर्चा कर अंतिम मुहर लगनी है। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में चुनावी गठबंधन को लेकर अभी रालोद के जयंत चौधरी और हलोपा मुखिया गोपाल कांडा के साथ बातचीत जारी है, इसलिए आज की बैठक में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा नहीं की जाएगी।

पार्टी मुख्यालय में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया और सुधा यादव सहित सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर सहित हरियाणा भाजपा कोर कमेटी और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े कई अन्य अहम नेता भी बैठक में मौजूद हैं।

इससे पहले दिन में जे.पी. नड्डा और अमित शाह ने भी हरियाणा कोर ग्रुप नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी।

Leave feedback about this

  • Service